शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जूना अखाड़े के महंत स्वामी यतींद्रानंद गिरी एक कार्यक्रम में पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत में वह मौलाना अरशद मदनी के ओम और अल्लाह एक होने के बयान पर जमकर भड़के. इसके साथ ही उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई का विरोध करने वालों पर भी जमकर निशाना साधा. स्वामी यतीन्द्रनंद गिरि ने कहा कि मौलाना अरशद मदनी बेहद चालाक व्यक्ति हैं और उसने सोच समझकर यह बयान दिया है.
जूना अखाड़ा के महंत स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज शाहजहांपुर के पुवायां के गढ़ी मोहल्ला में आरएसएस के जिला प्रचार प्रमुख अनुपम अग्निहोत्री के आवास पर पहुंचे थे. यहां एक प्रेस वार्ता के दौरान यतींद्रानंद गिरी ने कहा कि ओम और अल्लाह कभी एक नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि मक्का में दैत्य गुरु शुक्राचार्य का स्थान है, जिसकी पूजा करने के बाद ही लोग हाजी कहलाते हैं. उन्होंने कहा कि मदनी के चालाकी भरे बयान से वैमनस्यता पैदा हुई है. मदनी बेहद चालाक व्यक्ति हैं और उसने सोच समझकर यह बयान दिया है. ऐसे में स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने मौलाना अरशद मदनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.