कोलकाता :स्वामी विवेकानंद की जयंती को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. लेकिन इस बार प. बंगाल में इसे लेकर कुछ अलग ही उत्साह देखने को मिला. या यूं कहें कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा ज्यादा दिखी. भाजपा और तृणमूल के बीच एक रेस जैसी स्थिति बनी रही. सबसे ज्यादा हलचल उत्तरी कोलकाता के शिमला स्ट्रीट में देखने को मिली. विवेकानंद यहीं पर रहते थे.
बंगाल को दो बड़े और तेज तर्रार नेता यहां पहुंचे. शुभेंदु अधिकारी और अभिषेक बंदोपाध्याय. अधिकारी अब भाजपा में हैं. दोनों दलों ने स्वामीजी के जन्मदिन के अवसर पर रैलियों का आयोजन किया. अधिकारी ने श्यामबाजार से शिमला स्ट्रीट तक भाजपा की रैली का नेतृत्व किया. बंदोपाध्याय ने दक्षिण कोलकाता में गोलपार्क से हजरा क्रॉसिंग तक तृणमूल रैली का नेतृत्व किया.