लखनऊ:समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव सज्जाद के खिलाफ गोमती नगर थाने में एक महिला ने अपनी छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ करने व मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज कराते हुए महिला ने निजी सचिव पर आरोप लगाया है कि सज्जाद व उसका घर आसपास है जिसका फायदा उठाकर सज्जाद ने उसकी छोटी बहन से नजदीकियां बढ़ाई और जब वह इसकी शिकायत लेकर समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पास पहुंची तो सज्जाद ने उसके साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी.
शिकायत करने वाली महिला गोमती नगर के शारदा अपार्टमेंट में रहती है. वहीं, पीए सज्जाद भी रहता है. शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि सज्जाद और उसकी बहन के बीच में 2 साल से नजदीकियां हैं, जिससे उसकी बहन की जिंदगी बर्बाद हो गई. महिला का आरोप है कि सज्जाद की हरकतों से परेशान होकर व मंत्री से शिकायत करने पहुंची थी. जहां पर पहुंचते ही सज्जाद व उसके साथियों ने हमला बोल दिया व मारपीट की. इस दौरान सज्जाद ने हमारे एक सहयोगी की कनपटी पर रिवाल्वर रखकर गोली भी चलाई.