रुड़कीः उत्तराखंड के गांव डाडा जलालपुर में काली सेना हिंदू बुधवार को महापंचायत करने जा रही है. डाडा जलालपुर वही गांव है, जहां हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा में बवाल हुआ था. इस महापंचायत के ऐलान के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. महापंचायत से पहले हरिद्वार पुलिस ने काली सेना के राज्य संयोजक स्वामी दिनेशानंद भारती को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पांच किलोमीटर के क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस का दावा है कि बिना अनुमति के किसी भी तरह का आयोजन और जुलूस निकालने नहीं दिया जाएगा. माना जा रहा है कि प्रशासन और पुलिस के सख्त रुख के चलते महापंचायत नहीं हो पाएगी, लेकिन स्वामी आनंद स्वरूप ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह हिंदू महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील कर रहे हैं. इस वीडियो में आनंद स्वरूप ने धारा 144 लागू करने पर प्रशासन को चेतावनी भी दी है.
स्वामी आनंद स्वरूप का कहना है बुधवार को धर्म संसद नहीं बल्कि हिंदू महापंचायत का ऐलान किया गया है. मगर इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को गलत रिपोर्ट देकर बरगलाया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन महापंचायत करने से रोकेगा तो उसके गंभीर परिणाम होंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से आरोपियों को बचाने में जुटा है. हिंदू महापंचायत अवश्य होगी. चाहे थाने में ही महापंचायत क्यों न करनी पड़े.