दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी में जलाभिषेक के ऐलान के बाद मठ के बाहर फोर्स तैनात, धरने पर बैठे अविमुक्तेश्वरानंद - Jalabhishek in Gyanvapi

ज्ञानवापी परिसर में वजू खाने में कथित शिवलिंग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आज ज्ञानवापी परिसर में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करने का ऐलान किया. जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. इससे नाराज स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद धरने पर बैठ गए और कहा कि जब तक पूजा के लिए जाने नहीं दिया जाएगा. तब तक अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे.

ईटीवी भारत
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

By

Published : Jun 4, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Jun 4, 2022, 11:34 AM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में वजू खाने में कथित शिवलिंग को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. कोर्ट में मामला होने के बाद भी संत समुदाय की तरफ से यहां पर जलाभिषेक का ऐलान किया गया है. शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी परिसर में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करने का ऐलान किया, जिसके बाद जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. इससे नाराज स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद धरने पर बैठ गए और कहा कि जब तक पूजा के लिए जाने नहीं दिया जाएगा. तब तक अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे.

जानकारी देते स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी परिसर में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करने के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन की तरफ से उन्हें अनुमति नहीं दी गई थी और केदार घाट स्थित श्री विद्या मठ के बाहर बड़ी संख्या में फोर्स तैनाती कर दी गई ताकि संतों को बाहर निकलने से रोका जा सके. गौरतलब है कि 71 लोगों के साथ ब्राह्मण और अनुष्ठान के लिए कुछ अन्य लोगों को जाने की तैयारी संत समाज की तरफ से की गई है, लेकिन प्रशासन इन सभी को रोकने के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती सुबह ही कर दी है.

इसे भी पढे़ं-ज्ञानवापी विवाद: तहखाने में छिपा है शिवलिंग का राज, हिंदू पक्ष के वकील का बड़ा दावा

Last Updated : Jun 4, 2022, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details