हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में लैंड जिहाद के खिलाफ जो अभियान छेड़ा है, उसकी हरिद्वार के साधु-संतों ने प्रशंसा की है. साथ काली सेना के प्रमुख और शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने हरिद्वार कोतवाली पुलिस को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रवि बाहदुर के खिलाफ हिंदूओं की भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
शंकराचार्य परिषद की तरफ से हरिद्वार कोतवाली पुलिस को जो पत्र भेजा है, उसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले दिनों ज्वालापुर के विधायक रवि बाहदुर ने दंगा भड़काने और हिंदूओं की आस्था को चोट पहुंचाने की नियत से मजार को जो की अवैध है, उसे समाधि कहा था.
पढ़ें-हरिद्वार में अवैध मजार पर चल रहा बुलडोजर, राजनीति हुई शुरू
अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने लिखा कि समाधि संतों और ऋषियों की पूजनीय स्थल होती है और इस्लाम में मजार कब्रिस्तान है, जहां पर उनका पूजा पाठ नहीं होता है, तो मजार समाधि कैसे हो सकती है? अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप का आरोप है कि विधायक रवि बाहदुर ने जानबूझकर हिंदू धर्म को नीचा दिखाने की नियत से यह बयान दिया है, जिससे उनकी धार्मिक भवनाएं आहत हुई है. इसीलिए उन्होंने सरकार से विधायक रवि बाहदुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग है. यदि ऐसा नहीं हुआ तो वो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.