दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 : महाराष्ट्र के लातूर ने हासिल की जीएफसी-5 स्टार रेटिंग - स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 लातूर महाराष्ट्र

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा शनिवार को नई दिल्ली में किया जाएगा.

clean indian
clean indian

By

Published : Nov 19, 2021, 11:02 PM IST

लातूर:महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के लातूर (Latur) शहर को केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 कार्यक्रम में जीएफसी-5 स्टार रैंकिंग से नवाजा गया है. लातूर के महापौर विक्रांत गोजामुंडे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक समारोह में शहर को सम्मानित करेंगे. कचरा मुक्त शहर (जीएफसी) रैंकिंग प्रत्येक रेटिंग को लेकर निर्धारित दिशानिर्देश के अनुपालन के लिए क्षेत्र में उठाए गए कदमों पर आधारित है.

ये पढ़ें:स्वच्छ सर्वेक्षण के विजेताओं को सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति

महापौर ने कहा कि शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए चार स्थानों पर विकेन्द्रीकृत अपशिष्ट पृथक्करण केंद्रों के साथ एक प्रसंस्करण परियोजना स्थापित की गई. रात्रि सफाई अभियान शुरू किया गया और हर दिन बाजारों को साफ किया जाता है. प्रतिदिन चार लाख लीटर अपशिष्ट जल का शोधन करने वाला संयंत्र बनाया गया. गोजामुंडे ने कहा कि लातूर नगर निगम ने सिर्फ 400 कर्मचारियों के सहयोग और मेहनत के बदौलत ही लातूर ने यह उपलब्धि हासिल की है.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय के द्वारा शनिवार को नई दिल्ली में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्वछता रेटिंग हासिल करने वाले शहरों को पुरस्कार प्रदान करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details