दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Swachh Bharat Mission: पीएम मोदी, अमित शाह, नड्डा समेत कई मंत्रियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में हिस्सा लिया - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान

देशभर में जारी स्वच्छता अभियान में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, देवेंद्र फडणवीस समेत बड़े नेताओं ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया.

Many ministers including Amit Shah, Nadda took part in PM Modi's Swachhta Hi Seva campaign.
अमित शाह, नड्डा समेत कई मंत्रियों ने पीएम मोदी के स्वच्छता ही सेवा अभियान में हिस्सा लिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 12:14 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 2:30 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर एक तारीख एक घंटा एक साथ के आह्वान पर आज देशभर में बड़े नेताओं समेत लोगों ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया. विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में स्वच्छता अभियान चलाया. इस मौके पर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. लोगों ने अपने -अपने क्षेत्रों में सड़कों और अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई की.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'आज, जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी ऐसा ही किया!' देश भर के नेताओं ने 'स्वच्छता के लिए श्रमदान' कार्यक्रम में भाग लिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद देशभर में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेते नजर आए. अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद में सफाई करते नजर आए.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीतापुर में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में शामिल हुए. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी नई दिल्ली में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेतीं देखी गईं. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत आयोजित सफाई अभियान में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- PM Modi cleanliness drive: पीएम मोदी ने गांधी जयंती से पहले स्वच्छता अभियान का आह्वान किया

उन्होंने कहा, 'यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है. समाज के सभी वर्गों ने इस अभियान में हिस्सा लिया. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में छठ घाट, आईटीओ से सफाई अभियान का नेतृत्व किया. प्रधानमंत्री की एक तारीख एक घंटा एक साथ पहल पर लोगों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया देखी गई. बता दें कि पीएम मोदी ने देश भर के लोगों से एक अक्टूबर को स्वच्छता अभियान में भाग लेने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था कि स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास मायने रखता है.

Last Updated : Oct 1, 2023, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details