दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता की सीरम इंस्टीट्यूट के वैक्सीन परिवहन को रोकने की धमकी

स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता राजू शेट्टी ने कहा है कि उन्होंने पीएम, गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा है कि यदि एक सप्ताह के भीतर महाराष्ट्र के लिए टीकों की आपूर्ति नहीं बढ़ाई जाती है, तो हम भारत के सीरम इंस्टीट्यूट से अन्य राज्यों में टीकों का परिवहन करना बंद कर देंगे.

राजू शेट्टी
राजू शेट्टी

By

Published : Apr 10, 2021, 4:57 AM IST

मुंबई : स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता राजू शेट्टी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार एक हफ्ते के भीतर महाराष्ट्र के लिए टीकों की आपूर्ति नहीं बढ़ाती, तो सीरम इंस्टीट्यूट से अन्य राज्यों में टीकों का परिवहन करना बंद कर देंगे.

उन्होंने कहा, 'मैंने पीएम, गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा है कि यदि एक सप्ताह के भीतर महाराष्ट्र के लिए टीकों की आपूर्ति नहीं बढ़ाई जाती है, तो हम भारत के सीरम इंस्टीट्यूट से अन्य राज्यों में टीकों का परिवहन करना बंद कर देंगे.

पढ़ें - महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कोरोना की स्थिति पर शनिवार को करेंगे सर्वदलीय बैठक

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र में अभी 5,21,317 मरीज एक्टिव पेशेंट हैं. राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या 32,29,547 तक पहुंच चुकी है. इनमें से अब तक कुल 26,49,757 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं, जबकि 57,028 की जान जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details