मुंबई : स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता राजू शेट्टी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार एक हफ्ते के भीतर महाराष्ट्र के लिए टीकों की आपूर्ति नहीं बढ़ाती, तो सीरम इंस्टीट्यूट से अन्य राज्यों में टीकों का परिवहन करना बंद कर देंगे.
उन्होंने कहा, 'मैंने पीएम, गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा है कि यदि एक सप्ताह के भीतर महाराष्ट्र के लिए टीकों की आपूर्ति नहीं बढ़ाई जाती है, तो हम भारत के सीरम इंस्टीट्यूट से अन्य राज्यों में टीकों का परिवहन करना बंद कर देंगे.