दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शुभेंदु अधिकारी की अपील, TMC में शामिल होने वाले BJP विधायकों को अयोग्य ठहराएं विस अध्यक्ष - शुभेंदु अधिकारी भाजपा

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने भाजपा विधायक बिस्वजीत दास (Biswajit Das) व तन्मय घोष (Tanmoy Ghosh) के टीएमसी ज्वाइन कर लेने पर उन्हें अयोग्य ठहराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है.

शुभेंदु अधिकारी
शुभेंदु अधिकारी

By

Published : Sep 13, 2021, 5:59 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने हाल ही में उत्तर 24 परगना जिले की बागदा विधानसभा (Bagdah assembly) सीट से भाजपा विधायक बिस्वजीत दास (Biswajit Das) के टीएमसी में शामिल हो जाने पर उन्हें अयोग्य ठहराये जाने के संबंध में पश्चिम बंगाल के विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है.

इसके अलावा शुभेंदु ने बांकुरा के बिष्णुपुर से भाजपा विधायक तन्मय घोष (Tanmoy Ghosh) की अयोग्यता के संबंध में पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा, जो हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए थे.

शुभेंदु अधिकारी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को लिखा गया पत्र.

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक तन्मय घोष TMC में शामिल

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद अब तक भाजपा के तीन विधायक पार्टी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो चुके हैं. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा की संख्या घटकर 72 हो गई है.2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में, भाजपा ने 77 विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके दो मौजूदा लोकसभा सदस्यों ने विधायक का चुनाव जीतने के बावजूद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद राज्य में भाजपा विधायकों की संख्या 77 से घटकर 75 रह गई थी.

ये भी पढ़ें - बंगाल में भाजपा को फिर लगा झटका, एक और विधायक टीएमसी में शामिल

तीन बार विधायक रह चुके दास को मुकुल रॉय का करीबी जाना जाता है. बिस्वजीत दास ने 2011 और 2016 में बनगांव (उत्तर) निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद वह तृणमूल कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details