दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच होगा मुकाबला - face off between mamta and suvendu adhikari

तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने शुरुआती दो चरणों के लिए अपने 57 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 6, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 9:20 PM IST

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने नंदीग्राम से अधिकारी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. इस दौरान पार्टी ने शुरुआती दो चरणों के लिए अपने 57 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया.

जानकारी देते अरुण सिंह

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 291 सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी की. राज्य चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बनर्जी ने भी नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की एलान किया.

ममता मे कहा कि मैं नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ूंगी. उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि वह नौ मार्च को अपना घोषणा पत्र जारी करेंगी. दस मार्च को मैं नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.

उल्लेखनीय है कि बनर्जी ने जनवरी में घोषणा की थी कि वह नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी. बनर्जी पहली बार नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. इस सीट का प्रतिनिधित्व 2016 में शुभेन्दु अधिकारी ने किया था.

वहीं ममता की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि वह ममता बनर्जी को कम से कम 50 हजार सीटों से मात देंगे. उन्होंने कहा कि अगर वह ममता को 50 हजार वोटों से नहीं हरा सके, तो वह राजनीति छोड़ देंगे.

Last Updated : Mar 6, 2021, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details