कोलकाता :भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने मंगलवार को जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (JCI) के अध्यक्ष पद संभालने के दो महीने बाद ही इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस साल 4 जनवरी को जेसीआई के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था. उनका कार्यकाल तीन साल के लिए था. हालांकि, उन्होंने पद संभालने के दो महीने के भीतर ही पद छोड़ दिया.
पश्चिम बंगाल में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय के अनुसार आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अब शुभेंदु पर अधिक भार आ गया है. इस कारण उन्होंने मंगलवार को जेसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.
हालांकि, अधिकारी के करीबी विश्वासपात्र ने कहा कि चूंकि अधिकारी के नंदीग्राम विधानसभा से चुनाव लड़ने की संभावना है, इसलिए इस बार उन्हें पद से इस्तीफा देना था, क्योंकि सरकारी पद पर रहते हुए कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता है. यही वजह है कि उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है.
अधिकारी के करीबी विश्वासपात्र ने कहा कि वह फिलहाल उम्मीदवारी के लिए अपना हलफनामा तैयार करने में व्यस्त हैं. हालांकि यह लगभग तय हो गया है कि अधिकारी नंदीग्राम से ही भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.