दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह से मिले शुभेंदु अधिकारी, आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात - west bengal

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं भाजपा विधायक शुभेन्दु अधिकारी ने चुनाव के बाद हिंसा समेत राज्य संबंधी विभिन्न मामलों पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक वे आज पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं.

suvendu-adhikari-likely-to-meet-prime-minister-narendra-modi
शुभेंदु अधिकारी

By

Published : Jun 9, 2021, 7:05 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पूर्व मंगलवार को शुभेंदु की गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई थी.

शुभेन्दु अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच हुई मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

जानकारी के अनुसार गृह मंत्री बंगाल के लिए हमेशा उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया.

इसके बाद, अधिकारी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की और पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा समेत विभिन्न मामलों पर चर्चा की.

नड्डा के साथ बैठक के बाद अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल में हालात बहुत विकट हैं, क्योंकि भाजपा कार्यकर्ताओं को राज्य में लगातार धमकियां मिल रही हैं.

उन्होंने कहा कि भगवा दल अपने कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से खड़ा है और उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेगा.

अधिकारी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं.

पश्चिम बंगाल में इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कड़े मुकाबले में मात दी थी.

बता दें कि शुभेंदु अधिकारी, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी नीत पिछली सरकार में मंत्री थे, लेकिन वह राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हो गए.

राज्य विधानसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद अधिकारी ने पहली बार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की. उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात की.

पढ़ें :शुभेंदु मिले शाह, नड्डा से, बंगाल में पार्टी के मिजाज के बारे में बताया

गौरतलब है कि मोदी और ममता के बीच चक्रवाती तूफान 'यास' के कारण हुए नुकसान की समीक्षा को लेकर हुई बैठक में अधिकारी की मौजूदगी से तृणमूल नेता नाराज हो गईं थी. इसके कुछ दिनों बाद ही अधिकारी भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी उस बैठक में देर से पहुंची थीं और चक्रवात से हुए नुकसान के संबंध में एक रिपोर्ट देकर वहां से चली गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details