दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्षी दल के नेता होंगे शुभेंदु अधिकारी - पश्चिम बंगाल विधानसभा

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराने वाले शुभेंदु अधिकारी विधानसभा में विपक्षी दल के नेता हो सकते हैं.

सुवेंदु अधिकारी
सुवेंदु अधिकारी

By

Published : May 9, 2021, 12:46 AM IST

Updated : May 9, 2021, 7:34 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट से विधायक शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्षी दल के नेता हो सकते हैं. भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने उनके नाम को अंतिम रूप दिया. भाजपा एक या दो दिनों के भीतर राज्य में विपक्षी नेता के रूप में शुभेंदु के नाम की घोषणा कर सकती है. बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कड़े मुकाबले में पराजित किया था.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. दो मई को घोषित किए गए चुनाव परिणाम में भाजपा को 77 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं, टीएमसी 292 में से 213 सीटें जीतकर लगाकर तीसरी बार सत्ता में आई है.

पढ़ें -धार्मिक असहिष्णुता की अनुमति देना धर्मनिरपेक्ष देश के लिए अच्छा नहीं: उच्च न्यायालय

Last Updated : May 9, 2021, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details