श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर सड़क के किनारे एक संदिग्ध वस्तु मिली है, जिसके आईईडी होने का संदेह है. अधिकारियों ने इस बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि सेना का बम निष्क्रिय दस्ता मंजाकोट में मौके पर पहुंचा और उसने संदिग्ध वस्तु का निरीक्षण किया.
बता दें कि जम्मू कश्मीर का वर्ष 2019 में विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद वहां स्थिति के आकलन के लिए यूरोपीय संघ के दूतों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं और ऐसे समय किसी संदिग्ध वस्तु का मिलना सुरक्षा अधिकारियों के लिए चिंता का विषय है.