दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सड़क के किनारे मिली संदिग्ध वस्तु - राजौरी न्यूज

जौरी के मंजाकोट में संदिग्ध वस्तु पाई गई है, जिसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड को मौके पर बुला लिया गया है. वहीं, नेशनल हाइवे पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है.

जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर

By

Published : Feb 17, 2021, 12:20 PM IST

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर सड़क के किनारे एक संदिग्ध वस्तु मिली है, जिसके आईईडी होने का संदेह है. अधिकारियों ने इस बारे में बताया.

उन्होंने बताया कि सेना का बम निष्क्रिय दस्ता मंजाकोट में मौके पर पहुंचा और उसने संदिग्ध वस्तु का निरीक्षण किया.

बता दें कि जम्मू कश्मीर का वर्ष 2019 में विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद वहां स्थिति के आकलन के लिए यूरोपीय संघ के दूतों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं और ऐसे समय किसी संदिग्ध वस्तु का मिलना सुरक्षा अधिकारियों के लिए चिंता का विषय है.

मंजाकोट थाना के प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सड़क के किनारे बम जैसी वस्तु मिली. उन्होंने कहा, तुरंत समूचे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी और सेना के बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते ने वस्तु का निरीक्षण किया.

पढ़ें :लाल किले पर तलवार लहराने वाला मनिंदर सिंह पकड़ा गया, दो तलवार बरामद

वहीं, एहतियात के तौर पर राजमार्ग के दोनों तरफ यातायात को रोक दिया गया.

थाना प्रभारी ने बताया कि बालू की बोरियों और बख्तरबंद गाड़ियों से जगह को सुरक्षित करने के बाद यातायात को बहाल कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details