दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: मामला संदेहास्पद है..! बंद ट्रक चलने लगा और चालक की हो गयी मौत

बिहार के वैशाली में अचानक ट्रक स्टार्ट होकर चलने लगा, जिसकी चपेट में आने से चालक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया है कि गोली मार कर हत्या की गई है. हादसे का कोई निशान नहीं है. सिर्फ कान से खून निकल रहा था. ऐसा लग रहा है, जैसे कान में गोली मारी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Suspicious death Etv Bharat
Suspicious death Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 4:37 PM IST

वैशालीःबिहार के वैशाली में ट्रक चालक की मौत (truck driver died in vaishali) हो गई. मौत कैसे हुई इस बात पर संशय है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक को गैराज में ठीक कराया जा रहा था. अचानक ट्रक स्टार्ट होकर चलने लगा, जिससे चालक पहिए की नीचे आ गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. हलांकि इस मामले में मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है. कहा कि उसके भाई के कान में गोली मारकर हत्या की गई है, क्योंकि उसके कान से खून निकल रहा था.

यह भी पढ़ेंःDarbhanga Crime News : दरभंगा में सड़क के किनारे मिली युवक का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

मुजफ्फरपुर का रहने वाला है मृतकः घटना जिले के हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के पासवान चौक की है. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के कुढ़नी निवासी अरविंद कुमार के रूप में हुई है, जो ट्रक चलाने का काम करता था. तेरसिया दियारे से बालू का ट्रक चलाता था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार ट्रक में खराबी आ गई थी. पासवान चौक के एक पेट्रोल पंप के समीप गैराज में ठीक करवाया जा रहा था. अरविंद कुमार ट्रक के सामने ही खड़ा था इसी बीच ट्रक स्टार्ट हो गया. ट्रक के सामने खड़े अरविंद कुमार चपेट में आ गया.

भाई ने लगाया हत्या का आरोपः सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई गणेश कुमार ने हत्या की आशंका जताई है. बताया कि उनके भाई के कान से खून निकल रहा था. ऐसा लगता है जैसे कान में गोली मारी गई है. ट्रक की टक्कर का कोई निशान नहीं है. गणेश कुमार ने पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगाया है. औद्योगिक थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की. ट्रक मिस्त्री ने बताया कि ट्रक स्वतः स्टार्ट हो गया था, जिससे घटना घटी है.

"एक आदमी ने फोन कर घटना की जानकारी दी. कहा कि भाई पर ट्रक का चक्का चढ़ गया है. पहुंचने पर देखता तो लगता है कान में गोली मारी गयी है. कान में मोटा सुराग है, शरीर पर कहीं कोई निशान नहीं है. गाड़ी बनते समय अगर चक्का चढ़ा होता तो उसका दाग रहता है. हमें लग रहा है कि हत्या की गई है. पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है."- गणेश प्रसाद, मृतक का भाई.

इलेक्ट्रिक शॉर्ट से ट्रक स्टार्ट हो गयाः गैराज के लोग नजदीक गए तो देखा उसके कान से खून निकल रहा रहा था. आनन-फानन में औद्योगिक थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने अरविंद कुमार को सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा मृतक के घर वालों को घटना की सूचना दी गई. परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि ट्रक इलेक्ट्रिक शॉर्ट के कारण कुछ देर के लिए खुद स्टार्ट हो गया था. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

"जांच में प्रथम दृष्टया हादसा लग रहा है. मिस्त्री द्वारा ट्रक बनाया जा रहा था, इसी दौरान ट्रक स्वतः स्टार्ट हो गया था, जिससे घटना घटी है. पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है"- अजय कुमार, औधोगिक थानाध्यक्ष.

ABOUT THE AUTHOR

...view details