नई दिल्ली :तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान अंकित गुर्जर के रूप में की गई है. परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन द्वारा पीट-पीटकर उसकी हत्या की गई है. घटना को लेकर परिजनों ने तिहाड़ जेल संख्या 3 के बाहर हंगामा किया. उन्होंने इस घटना को लेकर हरि नगर थाने में शिकायत भी की है.
पुलिस के मुताबिक बागपत का रहने वाला अंकित गुर्जर तिहाड़ जेल में बंद था. उसके खिलाफ हत्या और लूट के कई मामले दर्ज थे. उसे फिलहाल तिहाड़ जेल संख्या 3 में रखा गया था. वह लगभग एक साल से तिहाड़ जेल में बंद था. वहीं, परिजनों ने जेल प्रशासन पर पीट-पीटकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें :दिल्ली विश्वविद्यालय : 65,000 सीटों के लिए एक ही दिन में आए 70,000 आवेदन
जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि, तीन अगस्त की रात जेल में कुछ अधिकारियों द्वारा बेरहमी से उसकी पिटाई की गई. उनका आरोप है कि जेल प्रशासन द्वारा उससे एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी. रकम नहीं मंगवाने पर उसे पीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि अंकित सुबह मृत अवस्था में मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए आज सुबह अंकित के परिजन जेल के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किए. उन्होंने जेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यही नहीं, उन्होंने इस घटना को लेकर हरि नगर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, इस पूरे प्रकरण की जांच मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (Metropolitan Magistrate) द्वारा की जा रही है. उनकी रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिरकार अंकित की मौत कैसे हुई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.