दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : बाड़मेर में महिला और चार बच्चों की संदिग्ध मौत, पति गया था काम पर - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक महिला और चार बच्चों की (Suspicious Death of Mother and Four kids) संदिग्ध मौत हो गई. महिला का शव फंदे से लटका मिला है, जबकि बच्चों के शव ड्रम में मिले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Suspicious Death of Mother and Four kids
Suspicious Death of Mother and Four kids

By

Published : Jun 3, 2023, 11:06 PM IST

Updated : Jun 4, 2023, 9:18 AM IST

बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में 4 बच्चों और एक महिला की संदिग्ध मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घर में महिला का शव फंदे से लटकता मिला, जबकि 4 बच्चों के शव एक लोहे की कोठी (अनाज रखने का ड्रम) में मिले हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.

मंडली थानाधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव बनियावास में शनिवार देर शाम एक घर में महिला का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. साथ ही तीन मासूम बेटियां व एक बेटे का शव घर में एक लोहे की खाली कोठी (अनाज रखने का ड्रम) में मिला है. आशंका जताई जा रही है कि 4 बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा हो सकता है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें. Suicide in Barmer : विवाहिता ने दो बच्चों को टांके में फेंककर की खुदकुशी, Whatsapp स्टेटस पर लगाया सुसाइड नोट

पति काम पर गया हुआ था :मंडली थानाधिकारी कमलेश गहलोत ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में सभी तथ्यों को एकत्रित किया जा रहा है. वहीं घटना की जानकारी महिला के पीहर पक्ष को दी गई है. उन्होंने बताया कि घटना के दौरान महिला और उसके बच्चे ही घर पर थे. वहीं, उसका पति काम पर गया हुआ था. इस दौरान चार मासूम बच्चों को लोहे के कोठी में डालकर और उसके बाद महिला ने भी आत्महत्या कर ली. संभवत: चारों मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने महिला ओर उसके बच्चों के शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है.

पुलिस के अनुसार उर्मिला (27) पत्नी जेठाराम निवासी बनियावास चार बच्चों के साथ घर पर थी. शनिवार को उर्मिला ने अपनी बेटी भावना (8), विमला (3), मनीषा (2) ओर बेटा विक्रम (5) को लोहे की कोठी में डालकर ढक्कन बंद कर लिया. इसके बाद उर्मिला ने भी आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर रविवार को अब आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, शव मोर्चरी में रखवा गए हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच हर एंगल पर कर रही है.

Last Updated : Jun 4, 2023, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details