नालंदा:बिहार के नालंदा जिले में आठ लोगों की संदिग्ध मौत (Suspicious death of many people in Nalanda) हो गई है, जबकि कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है, जबकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
नालंदा में 4 लोगों की संदिग्ध मौत घटना सोहसराय थाना क्षेत्र छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली की है. जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के बाद सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली. हालांकि, अभी तक जहरीली शराब पीने से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है. लेकिन, स्थानीय लोग भी आसपास के इलाके में चुलाई शराब बनाने की बात बता रहे हैं. वहीं, मानपुर थाना इलाके के हरगावा गांव में भी दो लोगों के शराब पीने की मौत की चर्चा है.
जिलाधिकारी और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे
नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की. पूरे मामले को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने तीन लोगों की मौत अन्य कारणों से होने की बात कही है. साथ ही बताया कि दो लोगों का इलाज चल रहा है.
नालंदा में 4 लोगों की संदिग्ध मौत नालंदा जिलाधिकारी ने शशांक शुभंकर ने कहा, 'अभी इस इलाके में पूरे जिले का बल मंगाया गया है. मैं और एसपी साहब हम दोनों इस अभियान को लीड करेंगे और पूरे इलाके में हम एक सघन अभियान चलाएंगे. छोटी पहाड़ी इलाके को 4 हिस्सों में बांटकर अन्य डिविजन के पुलिस पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है. अभी पूरे इलाके की कॉम्बिंग की जाएगी और लगातार ये ऑपरेशन चलेगा और अगर इस तरह का व्यापार करता कोई मिलता है तो हम उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.'
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में एक और जहरीली शराब कांड! परिजनों का दावा- दारू से गई दो की जान