दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में छपरा के बाद सिवान में भी जहरीली शराब का कहर, 5 लोगों की मौत

बिहार में छपरा के बाद सिवान से भी जहरीली शराब से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. यहां 5 लोगों की मौत हो गई है. आशंका जाहिर की जा रही है कि चारों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. (suspicious death in Siwan)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 3:01 PM IST

सिवान में कथित जहरीली शराब से 5 की मौत

सिवान:जहरीली शराब का तांडव सारण के छपरा में देखने को मिल रहा है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सदन में जमकर हंगामा कर रहा है. वहीं इसी बीच सिवान से पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार इन लोगों की मौत का कारण भी जहरीली शराब का सेवन बताया जा रहा है. मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव का है. (Suspicious death of 5 people in Siwan)

पढ़ें- छपरा जहरीली शराब कांड : अब तक 54 लोगों की मौत, राज्यपाल से मिलेगा BJP शिष्टमंडल

'शराब पीने के बाद हो गई मौत':मृतक के परिजन ने बताया कि शम्भू यादव शराब पीकर आया था. उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. आंखों की रोशनी चली गई. फिर अस्पताल लेकर आए जहां पेट में तेज दर्द होने लगा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में 1 शख्स का शव सिवान सदर अस्पताल में एंबुलेंस के जरिए लाया गया है. जबकि 2 लोगों के परिजनों ने शवों को चोरी से लाश को जला दिया. वहीं, अन्य के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.

"शंभु की जान जहरीली शराब के कारण गई. यहां खुलेआम शराब मिलती है. परसों शराब पिए थे. शुक्रवार को मौत हो गयी. अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. तीन की मौत गोरखपुर में हुई है. ब्रह्मस्थान गांव के ही तीनों रहने वाले थे. बिहार का हाल बहुत बुरा है."- अशोक कुमार राय, मृतक के परिजन

सिवान में जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनके नाम हैं..

1. महेश राय, पिता स्व. ध्रुव यादव

2. अमीर मांझी, पिता फुलेना मांझी

3. अवध मांझी, पिता नारसी मांझी (थाने का चौकीदार)

4. शम्भू यादव

5. राजेंद्र पंडित

छपरा जहरीली शराब कांड: बिहार के सारण जिले में हर घंटे जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा एक-एक कर बढ़ता जा रहा है. जहरीली शराब पीने से अब तक 54 को पार गया है. कई लोगों का इलाज छपरा और पटना के पीएमसीएच में इलाज चल रहा है, जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. ये मौतें मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक हुई हैं. वहीं, शराब कांड में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए SDPO का ट्रांसफर, थानाध्यक्ष और कांस्टेबल को किया सस्पेंड कर दिया है. जांच के लिए SIT बनाई गई है. उत्पाद विभाग की 7 टीमें छापेमारी कर रही है.

छपरा में मृतकों के परिजनों से मिला बीजेपी का शिष्टमंडल: इधर, इस मसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों ओर हमलावर रुख अपनाए हुए है. गुरुवार को विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधानपरिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर समेत बीजेपी के शिष्टमंडल ने छपरा का दौरा किया. उन्होंने परिजनों से मिलकर मौत की वजह और वहां चल रही पुलिसिया कार्रवाई का जायजा लिया. संभव है कि आज बीजेपी का शिष्ट मंडल राज्यपाल से मुलाकात करेगा और उनसे बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details