लखनऊ :हमेशा कहा जाता है कि ईश्वर केवल भक्ति से प्रसन्न होते है न किसी नरबलि या फिर किसी जानवर की बलि से लेकिन, फिर भी कुछ लोग इस बात को समझने की कोशिश नहीं करते है और इसका शिकार कोई न कोई होता रहता है. एक ऐसी घटना उत्तर प्रदेश से आ रही है जहां इस बार नरबलि का शिकार एक युवती हुई है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के एक मंदिर में एक युवती की कटी गर्दन का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि मंदिर के घंटे से लटका युवती का शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. गांव वालों का कहना है कि युवती ने किसी मन्नत को लेकर मां भद्रकाली को अपनी बलि चढ़ा दी है. जिसके बाद मृतक युवती के परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन बलि की खबर फैलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
ये पूरी घटना मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव की है. जहां गांव के जंगल में माता भद्रकाली का एक मंदिर है.ग्रामीणों के मुताबिक पिछले काफी समय से लड़की और उसकी मां मंदिर की सेवा किया करते है. लड़की की मां भद्रकाली में अटूट आस्था थी और माना जा रहा है कि अपनी किसी मन्नत को लेकर लड़की ने मां भद्रकाली को अपनी बलि चढ़ा दी है.गांव वालों ने बताया कि लड़की अकेले मंदिर पहुंची, जहां उसने पहले पूजा-अर्चना की और इसके बाद अपनी गर्दन काट कर अपना खून मां भद्रकाली को चढ़ा दिया. इसके बाद मंदिर के घंटे से लटककर जान दे दी.
पुजारी शाम के समय जब मन्दिर पहुंचे तो घंटे से लटका शव देखकर होश उड़ गए पुजारी ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इसके बाद लड़की परिजन आनन-फानन में मंदिर पहुंचे और फिर बिना पुलिस को सूचना दिए परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार कर दिया.