दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्या युवती के लिए जानलेवा बना अंधविश्वास ? पुलिस सुलझा रही मौत की गुत्थी - meerut girl suspicious death

उत्तर-प्रदेश के मेरठ में एक मंदिर में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. इस मामले को नरबलि से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अंधविश्वास ने ली युवती की जान
अंधविश्वास ने ली युवती की जान

By

Published : Aug 19, 2021, 8:13 PM IST

लखनऊ :हमेशा कहा जाता है कि ईश्वर केवल भक्ति से प्रसन्न होते है न किसी नरबलि या फिर किसी जानवर की बलि से लेकिन, फिर भी कुछ लोग इस बात को समझने की कोशिश नहीं करते है और इसका शिकार कोई न कोई होता रहता है. एक ऐसी घटना उत्तर प्रदेश से आ रही है जहां इस बार नरबलि का शिकार एक युवती हुई है.

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के एक मंदिर में एक युवती की कटी गर्दन का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि मंदिर के घंटे से लटका युवती का शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. गांव वालों का कहना है कि युवती ने किसी मन्नत को लेकर मां भद्रकाली को अपनी बलि चढ़ा दी है. जिसके बाद मृतक युवती के परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन बलि की खबर फैलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

ये पूरी घटना मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के कुड़ी गांव की है. जहां गांव के जंगल में माता भद्रकाली का एक मंदिर है.ग्रामीणों के मुताबिक पिछले काफी समय से लड़की और उसकी मां मंदिर की सेवा किया करते है. लड़की की मां भद्रकाली में अटूट आस्था थी और माना जा रहा है कि अपनी किसी मन्नत को लेकर लड़की ने मां भद्रकाली को अपनी बलि चढ़ा दी है.गांव वालों ने बताया कि लड़की अकेले मंदिर पहुंची, जहां उसने पहले पूजा-अर्चना की और इसके बाद अपनी गर्दन काट कर अपना खून मां भद्रकाली को चढ़ा दिया. इसके बाद मंदिर के घंटे से लटककर जान दे दी.

एसपी केशव कुमार घटना की जानकारी देते हुए

पुजारी शाम के समय जब मन्दिर पहुंचे तो घंटे से लटका शव देखकर होश उड़ गए पुजारी ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इसके बाद लड़की परिजन आनन-फानन में मंदिर पहुंचे और फिर बिना पुलिस को सूचना दिए परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार कर दिया.

सोशल मीडिया पर फोटो हुए वायरल

युवती के फोटो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और एसपी देहात के निर्देश पर खरखौदा कोतवाली प्रभारी संजय शर्मा ने गांव में जाकर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की. इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने अलग-अलग लोगों से पूछताछ की और उस मंदिर में भी जाकर युवती के बारे में जानकारी की.

इंस्पेक्टर ने बताया जो जानकारी प्राप्त हुई उसके मुताबिक मृतका ने हाल ही में हापुड़ के एसएसवी कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएट किया था, जो कि पूजा-पाठ ज्यादा करती थी. इंस्पेक्टर के मुताबिक 16 तारीख को युवती घर से मंदिर पूजा करने के लिए कह कर गई थी, लेकिन उसके बाद फिर घर नहीं लौटी थी.

वहीं जो सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रहे हैं उन तश्वीरों में युवती की गर्दन पर कटे का निशान दिखाई दें रहे है.आपको बता दें कि युवती समेत परिवार में 6 भाई बहन थे, मीनू के पिता व परिवार के अन्य लोगों से भी पुलिस ये जानने की कोशिश कर रहे है कि आखिर उन्होंने अपनी बेटी की मौत की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी. इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस अपनी जांच कर रही है. इस मामले में गम्भीरता से जांच की जाएगी.उन्होंने कहा कि पूरे मामले में पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर पड़ताल में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-तालिबान पर बोले CM योगी- अफगान में महिलाओं और बच्चों का कत्लेआम, कुछ बेशर्म कर रहे हैं समर्थन

ABOUT THE AUTHOR

...view details