दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संदिग्ध गाड़ी में मिली चिट्ठी में धमकी: 'ये तो सिर्फ ट्रेलर! पूरा इंतजाम हो गया है

मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी मामले में मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. संदिग्घ गाड़ी से चिट्ठी बरामद हुई है. संदिग्ध गाड़ी में बरामद चिट्ठी को जब खोला गया तो सबके होश उड़ गए. चिट्ठी में लिखा है कि ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है. नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

मुकेश अंबानी के घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी

By

Published : Feb 26, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Feb 26, 2021, 11:10 PM IST

मुंबई:उद्योगपति और देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर संदिग्ध गाड़ी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. इस संदिग्ध गाड़ी से जिलेटिन की करीब 20 छड़ें बरामद की गई हैं. इसके अलावा कुछ अन्य दस्तावेज़ भी बरामद किए गए हैं.

मामले की जानकारी देते संवाददाता

इस बीच गाड़ी से जो चिट्ठी बरामद की गई थी, उससे बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके बाद मामले की तेजी से जांच की जा रही है. बता दें कि मुंबई पुलिस ने एंटीलिया मामले की जांच के लिए 10 दस्ते तैनात किए हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

संदिग्ध गाड़ी में बरामद चिट्ठी को जब खोला गया तो सबके होश उड़ गए. चिट्ठी में लिखा है कि ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है. नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है.

सीसीटीवी फुटेज खंगालती एटीएस

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दी है. इसके साथ ही इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है. वहीं, सीसीटीवी से सुराग तलाशने की कोशिश हो रही है.

सोलर एक्सप्लोसिव लि. के प्रमुख का बयान

मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध गाड़ी मिलने मामले की जांच के लिए आठ से ज्यादा टीमें बनाई गई हैं. संदिग्ध दो कारों के बारे में पता करने के लिए पुलिस शुरुआती जांच में ट्रैफिक सिग्नल और आवासीय परिसरों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. ये संदिग्ध कारें कहां से रवाना हुईं और क्या ये वाहन किसी दूसरे शहर से आए, इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है. पुलिस इन कारों का रजिस्ट्रेशन नंबर की भी बीरीकी से जांच कर रही है. बता दें, मुंबई पुलिस को एक कार में कई नंबर प्लेट मिले हैं और ये नंबर 'एंटीलिया' की सुरक्षा में तैनात रहने वाले वाहनों के नंबर प्लेस से मैच खाते हैं.

मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर संदिग्ध गाड़ी

बता दें, गुरुवार को एंटिलिया के बाहर जब इस कार के मिलने की जानकारी मिली, तो वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. एंटिलिया के बाहर डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड मौजूद रही. इसके अलावा शुक्रवार को भी एंटिलिया के बाहर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है, यहां के आसपास से निकलने वाले वाहनों पर भी नज़र रखी जा रही है.

तफ्तीश के लिए दुकान के बाहर खड़े पुलिसकर्मी

पढ़ें:मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी गाड़ी बरामद

महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री ने भी बयान दिया है कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है.

Last Updated : Feb 26, 2021, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details