जैसलमेर. जिले के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ के एक खेत में गुरुवार को बमनुमा वस्तु मिलने से सनसनी (Suspicious Bomb at Indo Pak Border) फैल गई. मोहनगढ़ कस्बे के छः टीबा के पास स्थित एक खेत में यह बमनुमा वस्तु मिली है. बमनुमा वस्तु मिलने के बाद आशंकित लोग इस संदिग्ध वस्तु के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके, जिसके बाद इस वस्तु के जिंदा बम होने की आशंका को लेकर खेत के मालिक ने इसकी पुलिस को सूचना दी.
राजस्थान: जैसलमेर के मोहनगढ़ में मिली बमनुमा वस्तु, फैली सनसनी
जैसलमेर के मोहनगढ़ के खेत में एक बमनुमा वस्तु (Suspicious Bomb at Indo Pak Border) मिली है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मोहनगढ़ में मिली बमनुमा वस्तु
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जानकारी के अनुसार जिस जगह यह बमनुमा वस्तु गिरी है, उस खेत से कुछ ही दूरी पर सेना की फायरिंग रेंज स्थित है. जहां पर सेना के जवानों द्वारा नियमित युद्ध अभ्यास किया जाता है. ऐसे में बताया जा रहा है कि सेना के युद्ध अभ्यास के दौरान ही यह वस्तु वहां से खेत में आकर गिरी है.
पढ़ें-Bomb like object found: पोकरण में नलकूप के पास मिली बमनुमा वस्तु, पुलिस ने सेना को किया सूचित