जम्मू : पुलिस ने यहां जम्मू रेलवे स्टेशन के निकट एक बैग से 18 डेटोनेटर बरामद किए और आतंकियों द्वारा विस्फोट करने की संभावित साजिश को नाकाम कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टैक्सी स्टैंड के पास एक नाले में एक लावारिस बैग मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई.
जम्मू रेलवे स्टेशन में टैक्सी स्टैंड के पास मिला संदिग्ध बैग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेलवे) आरिफ रिशु ने संवाददाताओं को बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने बैग को कब्जे में ले लिया. इसमें 18 डेटोनेटर, कुछ तार और करीब 500 ग्राम मोम जैसी सामग्री दो बक्सों में भरी हुई मिली थी. उन्होंने बताया, 'हम इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि कहीं यह आईईडी तो नहीं था. बैग में कोई पाउडर जैसी सामग्री नहीं थी, बल्कि मोम जैसा कुछ था. यह एक आईईडी नहीं हो सकता, क्योंकि डेटोनेटर एक अलग बक्से में रखे हुए थे.'
अधीक्षक ने कहा कि एक संभावित आंतकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. उन्होंने कहा, 'अगर वह (आंतकी) इसे अंजाम दे देते तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी, लेकिन हमने इसे नाकाम कर दिया.' अधीक्षक ने बताया कि विस्फोटक सामग्री की बरामदगी से संबंधित कोई विशेष सूचना नहीं मिली थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि आज जम्मू कश्मीर में शौर्य दिवस मनाया जा रहा है. इस बीच शहर जम्मू के बीचों-बीच स्थित रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध बैग का मिलने से लोग सकते में आ गए हैं. पुलिस और सुरक्षाबल मामले की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - श्रीनगर में मिला लावारिस गैस सिलेंडर में IED, बम डिस्पोजल स्क्वायड ने किया डिफ्यूज
(एक्सट्रा इनपुट-एजेंसी)