दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kailash Mansarovar Yatra 2023: इस साल भी नहीं होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, राज्यसभा में विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब - कैलाश मानसरोवर यात्रा 2023 स्थगित

साल 2023 में भी कैलाश मानसरोवर यात्रा नहीं होगी. विदेश मंत्रालय ने राज्यसभा सांसद के पूछे गये सवाल के जबाव में कहा पिछले सालों में कोरोना के कारण यात्रा रोकी गई थी. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया था. फिलहाल स्थिति वैसी ही रहेगी. वहीं, कैलाश मानसरोवर यात्रा की नोडल एजेंसी केएमवीएन (kumaon mandal vikas nigam) को भी अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी कोई जानकारी नहीं है.

Kailash Mansarovar Yatra
इस साल भी नहीं होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

By

Published : Feb 9, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 9:28 PM IST

देहरादून: राज्यसभा में कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर कर्नाटक से बीजेपी सांसद नारायण कोरगप्पा ने सवाल पूछे. नारायण कोरगप्पा ने पूछा साल 2023 में कैलाश मानसरोवर यात्रा की क्या स्थिति है, जिसके जबाव में विदेश मंत्रालय ने बताया कि साल 2020, 2021 और 2022 में कोरोना के कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा रोकी गई थी. यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया था. विदेश मंत्रालय ने सवाल के जवाब में कहा कि यात्रा की बहाली के लिए यात्रियों की सुरक्षा जरूरी है. फिलहाल स्थिति वैसी ही रहेगी.

दूसरे सवाल में सांसद नारायण कोरगप्पा ने कैलाश मानसरोवर यात्रियों की संख्या को लेकर जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में विदेश मंत्रालय ने बताया साल 2015 में 999, 2016 में 983, 2017 में 919, 2018 में 1328 और 2019 में 1346 यात्री मानसरोवर यात्रा पर गए थे. विदेश मंत्रालय ने बताया कैलाश मानसरोवर की यात्रा का आयोजन हर साल जून से सितंबर महीने के बीच में किया जाता है. कैलाश मानसरोवर की यात्रा उत्तराखंड के लिपुलेख पास और नाथू ला पास (सिक्किम) रूट से की जाती है.

इस साल भी नहीं होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

बता दें कैलाश-मानसरोवर यात्रा के लगातार चौथे साल फिर से शुरू होने की संभावना नहीं है. इस साल विदेश मंत्रालय से कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नोडल एजेंसी को अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. कुमाऊं मंडल विकास निगम मानसरोवर यात्रा की नोडल एजेंसी है. कुमाऊं मंडल विकास निगम के अधिकारी एपी वाजपेयी ने कहा कि विदेश मंत्रालय की ओर से अभी तक यात्रा के बारे में कोई सूचना नहीं है और न ही इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर इसके बारे में कोई जानकारी है.

पढे़ं-उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड

वाजपेयी ने कहा कैलाश-मानसरोवर यात्रा के विकल्प के रूप में हम अब आदि कैलाश की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, जो भारतीय क्षेत्र के भीतर व्यास घाटी में स्थित है. अगर चीजें सामान्य होतीं तो यात्रा की तैयारियों पर कम से कम दो बैठकें दिल्ली और पिथौरागढ़ में अब तक आयोजित हो चुकी होती. उन्होंने कहा यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन भी आमंत्रित किए गए होंगे. यात्रा आमतौर पर जून के पहले सप्ताह में शुरू होती है. इसकी तैयारी तीन-चार महीने पहले से शुरू हो जाती है.

पढे़ं-Kailash Mansarovar Yatra: इस बार भी नहीं होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा!, जानिए क्या कह रहे KMVN प्रबंधक

वाजपेयी ने कहा पिछले कुछ वर्षों से कैलाश-मानसरोवर यात्रा नहीं हो रही है. हमने आदि कैलाश के लिए मार्ग विकसित किए हैं. एक अंतिम रूट चार्ट तैयार कर रहे हैं. आदि कैलाश की यात्रा मई के पहले सप्ताह में शुरू होगी. नवंबर के पहले सप्ताह तक चलेगी. वाजपेयी ने कहा यह काठगोदाम से शुरू होकर कैंची धाम, जागेश्वर, पिथौरागढ़, धारचूला, बूंदी, गुंजी, नाभीढांग, ओम पर्वत, कालापानी और व्यास गुफा होते हुए आदि कैलाश पहुंचेगी.

Last Updated : Feb 9, 2023, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details