नई दिल्ली : दिल्ली में रेस्तरां और बार के मालिकों ने शहर में डाइन-इन सुविधाएं बंद करवाने के डीडीएमए के फैसले पर मंगलवार को निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि केलव टेकअवे सेवाएं से किराया, कर्मचारियों का वेतन, नहीं निकल सकता है. इससे कई व्यवसाय प्रभावित होंगे.
उन्होंने कहा कि यह अन्याय है कि शहर में रेस्तरां और बार बंद किए जा रहे हैं, जबकि सड़क किनारे भोजनालय खुले हैं और मेट्रो ट्रेनें और बसें पूरी क्षमता से चल रही हैं. उन्होंने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से अपने फैसले की समीक्षा करने का आग्रह किया है.
बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी कर शहर के रेस्तरां और बार बंद करने का भी निर्देश दिया था. इसके अलावा आदेश में कहा गया कि रेस्तरां को घर पर भोजन पहुंचाने की सुविधा देने की अनुमति है. इसके अलावा लोग रेस्तरां से पैक कराकर भोजन ले जा सकते हैं.