नई दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से अपने निलंबन के मामले में बुधवार यानी आज संसद की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगे. कांग्रेस नेता दोपहर 12.30 बजे संसदीय पैनल के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगे. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विघटनकारी व्यवहार का हवाला देते हुए चौधरी के निलंबन की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया था.
उन पर आरोप लगाया गया था कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य इस महीने की शुरुआत में मानसून सत्र के दौरान सदन को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने विघटनकारी व्यवहार किया था. विशेषाधिकार समिति के एजेंडा के मुताबिक 10 अगस्त 2023 को लोकसभा द्वारा अपनाए गए प्रस्ताव/संकल्प के संबंध में सांसद अधीर रंजन चौधरी के मौखिक साक्ष्य, जिसके कारण उन्हें सदन की सेवा से निलंबित कर दिया गया, मामले को आगे की जांच और सदन को रिपोर्ट करने के लिए विशेषाधिकार समिति को भेजा गया.