खंडवा।तीन सगी बहनों की आत्महत्या करने के बाद जिला अस्पताल में तीनों के शव का पोस्टमार्टम के दौरान गांव से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. पुलिस मामले की तह में जाने की कोशशि कर रही है. बहनों के भाई गुरु ने बताया कि बहन सावित्री की शादी मई माह में हुई थी. सोमवार को सावित्री निमाड़ का जिरोति पर्व मनाने के लिए घर आई थी. मंगलवार को रात में सावित्री और बहन सोनू तथा ललिता और परिवार के अन्य लोगों ने साथ में बैठकर खाना खाया. इसके बाद सभी लोग सोने चले गए.
पेड़ पर लटके मिले तीनों के शव :कुछ देर बाद मां की नींद खुली तो देखा कि घर में सावित्री, सोनू और ललिता नहीं थी. बाहर जाकर देखने जाने लगी तो दरवाजा भी बाहर से बंद था. बाहर जाने के बाद तीनों ने दरवाजा बंद कर दिया था. इसके बाद मां ने उसे उठाया और बहनों के नहीं होने की जानकारी दी. इसके बाद वह घर के पीछे के दरवाजे को खोलकर बाहर गया और बहनों को तलाशने लगा. टार्च की रोशनी में घर से कुछ दूर एक पेड़ पर देखा तो तीनों बहनें फांसी के फंदे पर लटकी हुई थीं.