प्रयागराज: टेरर फंडिंग मामले में आरोपी जीशान की निशानदेही पर एटीएस टीम ने डांडी मकसूदाबाद मोहल्ले स्थित पोल्ट्री फार्म से आईईडी डिवाइस बरामद की थी. इसे बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर निष्क्रिय किया था. इसके बाद से ही पोल्ट्री फार्म मालिक शाहरुख गायब था. शुक्रवार की शाम को शाहरुख के फेसबुक ने अपने दो वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उसने दिखाया कि वो सरेंडर करने के लिए कोतवाली पहुंचा. इसके साथ ही इस वीडियो में शाहरुख ने खुद को पूरी तरह से बेकसूर बताया.
उसने बताया कि जीशान कानपुर में खजूर का शोरूम खोलने वाला था और उसमें उसे नौकरी देने की बात कही थी. इसके लिए जीशान ने बकायदा उसका इंटरव्यू भी लिया और नौकरी के साथ ही बुलेट भी चलाने के लिए देने का वादा किया था. उसी के लालच में आकर, उसने उस पैकेट को अपने पोल्ट्री फार्म में रखा था. इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि उसे ये जानकारी नहीं थी कि उस पैकेट में क्या था.
उसने यह भी सफाई दी है कि उसे जानकारी होती कि पैकेट में विस्फोटक है तो वो उसे अपने पोल्ट्री फार्म में नहीं रखता. शाहरुख ने फेसबुक पर दो वीडियो अपलोड किये. इसके बाद वो फेसबुक पर लाइव करते हुए कोतवाली के बाहर तक पहुंच गया. जहां उसने ये कहकर लाइव बंद कर दिया कि अब वो अंदर जा रहा है और लोग उसके लिए दुआ करें.