नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता का प्रयास लगातार कर रहे हैं. पांच मई को ओडिशा की यात्रा पर सस्पेंस बन गया (Odisha visit of Nitish Kumar) है. गुरूवार को मीडिया के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि- ''समाचार पत्रों से ही जानकारी मिली है. मैं आश्चर्य में हूं कि 5 तारीख को ओडिशा जाने वाला हूं. जब जाएंगे और मुलाकात होगी तो आप लोगों को जानकारी मिल जाएगी.'' ऐसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा यात्रा का खंडन भी नहीं किया है, लेकिन कब जाएंगे इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है.
ये भी पढ़ें:Opposition Unity: 'इतिहास बदलना चाहती है BJP.. विपक्षी एकता से ही देश सुरक्षित होगा', नीतीश का बड़ा बयान
कर्नाटक चुनाव से पहले हो सकती है यात्रा:मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से प्रतिक्रिया दी है ऐसे में 5 मई को मुख्यमंत्री ओडिशा जाएंगे इसकी संभावना कम है. लेकिन जदयू के सूत्रों की माने तो इसी सप्ताह मुख्यमंत्री की यात्रा होना है. ज्यादा संभावना है कर्नाटक चुनाव से पहले यात्रा हो सकती है. कर्नाटक चुनाव 11 मई को है और 13 मई को रिजल्ट आएगा. कर्नाटक चुनाव के 1 सप्ताह के बाद विपक्षी दलों के नेताओं की बिहार में एक बड़ी बैठक हो सकती है. लेकिन फिलहाल ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात को लेकर सस्पेंस जरूर बन गया है.
तीन बार दिल्ली की यात्रा:सीएम नीतीश कुमार का ओडिशा के साथ झारखंड का भी दौरा मुख्यमंत्री का होना है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह झारखंड जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर चुके हैं. फिलहाल नीतीश कुमार उड़ीसा के मुख्यमंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री से संपर्क में है. इसके अलावा अन्य विपक्षी दल के नेताओं से भी लगातार संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री अब तक तीन बार दिल्ली की यात्रा कर चुके हैं. एक बार कोलकाता और एक बार लखनऊ भी जा चुके हैं. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे हैं.
ममता और अखिलेश से मिल चुके हैं नीतीश:मुख्यमंत्री विपक्षी एकजुटता का प्रयास लगातार कर रहे हैं. 11 अप्रैल को कांग्रेस के आला नेताओं से मिल चुके हैं. राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद एक-एक कर सभी विपक्षी दल के नेताओं से मिल रहे हैं. सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले हैं, फिर 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री कोलकाता जाकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. उसी दिन लखनऊ पहुंचकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से भी मुलाकात की. कोलकाता और लखनऊ की यात्रा के बाद यह लगातार चर्चा हो रही है कि मुख्यमंत्री उड़ीसा भी जाएंगे. हालांकि तिथि को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.