पटना:6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक होगी लेकिन इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारके जाने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक जेडीयू की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. सीएम इस बार की बैठक से दूरी बना सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ आरजेडी से लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह बैठक बुलाई है.
इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार नहीं जाएंगे: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन की गतिविधि नहीं होने पर पिछले दिनों कांग्रेस पर नाराजगी भी जताई थी. वामपंथी दल के कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कहा था कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन में अभी कोई इंटरेस्ट नहीं है. पांच राज्यों के चुनाव में ही वह लगी है लेकिन कांग्रेस की ओर से अब जब बैठक बुलाई गई है तो नीतीश कुमार उससे दूरी बना रहे हैं.
ललन सिंह और संजय झा हो सकते हैं शामिल:मुख्यमंत्री पिछले एक सप्ताह से किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे थे. उन्हें वायरल फीवर हुआ था था लेकिन अब स्वस्थ हैं और आज कैबिनेट की की बैठक भी बुलाई है. ऐसे नीतीश कुमार अपने नजदीकी मंत्री संजय झा और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को बैठक में भेज सकते हैं. यदि ऐसा करेंगे तो कहीं ना कहीं उनकी नाराजगी साफ दिखेगी. इंडिया गठबंधन के महत्वपूर्ण घटक दलों में से एक ममता बनर्जी ने तो बयान दिया कि उन्हें बैठक की कोई जानकारी ही नहीं है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और सपा नेताओं के बीच बयानबाजी भी देखने को मिली थी.
नीतीश के शामिल नहीं होने पर उठेंगे सवाल:हालिया विधानसभा चुनावों में बीजेपी को तीन राज्यों में जबरदस्त जीत मिली है. उसके बाद यह बैठक होने जा रही है लेकिन इंडिया गठबंधन के नीतीश कुमार सूत्रधार हैं और पार्टी की ओर से उन्हें पीएम पद के दावेदार के रूप में पेश किया जा रहा है. ऐसे में 6 दिसंबर की बैठक से नीतीश कुमार दूरी बनाते हैं तो कई सवाल उठेंगे.
सीट शेयरिंग पर हो सकती है बातचीत:दिल्ली में होने वाली बैठक में इस बार सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. वैसे नीतीश कुमार ने बेंगलुरु और मुंबई की बैठक में कहा था कि सभी राज्यों में सीट शेयरिंग के लिए कमेटी बना ली जाए लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात नहीं मानी गई. माना जा रहा है कि इससे भी नीतीश नाराज हैं. इंडिया गठबंधन में अभी तक न तो संयोजक के नाम पर फैसला हुआ है और न ही पीएम उम्मीदवार के चेहरे पर कोई सहमति बन पाई है.
बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्षी गठबंधन की कवायद:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए लगातार कोशिशें हो रही हैं. इसके तहत 23 जून को पटना में पहली बैठक हुई थी. 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में दूसरी बैठक हुई थी. 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में तीसरी बैठक हुई थी. जहां इंडिया गठबंधन के नाम पर फैसला हुआ था. साथ ही कोऑर्डिनेशन कमिटी सहित अन्य कमेटियों का गठन हुआ है और उसकी भी एक बैठक हुई है लेकिन सितंबर के बाद कोई बैठक नहीं हुई है और और ना ही कोई अभियान शुरू हुआ है.
नीतीश कुमार कांग्रेस से नाराज!: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले एक रैली भी होने वाली थी उसे भी रद्द कर दिया गया था और इसलिए इंडिया गठबंधन के घटक दलों में से एक नीतीश कुमार अपनी नाराजगी कई मौका पर जता चुके हैं. जेडीयू के कई मंत्री और वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग उम्मीदवार बता चुके हैं. अभी हाल ही में पांच राज्यों के चुनाव के बाद केसी त्यागी ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा था और नीतीश कुमार को पीएम पद के लिए योग्य उम्मीदवार बताया था.