दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छात्राओं के साथ शर्मनाक हरकत करने वाला टीचर गिरफ्तार - टीचर गिरफ्तार

तमिलनाडु में छात्राओं काे अश्लील मैसेज (Obscene messages) भेजने और उनका यौन उत्पीड़न (sexual harassment) करने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. एक दिन पहले उसके खिलाफ छात्राओं और अभिभावकों ने प्रदर्शन किया था.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 25, 2021, 3:08 PM IST

कोयंबटूर : तमिलनाडु में कुछ छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में निलंबित किए गए सरकारी स्कूल के शिक्षक को शनिवार को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

वेल्लोर (Vellalore) के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान शिक्षक सी विजय आनंद (C VIjay Anand) के खिलाफ कुछ छात्राओं ने शिकायत की थी. उस पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें छूता था और ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान अश्लील संदेश भेजता था.

इस शिकायत के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था. शुक्रवार को कुछ छात्राओं और अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था.

पढ़ें- 'गुरु-शिष्‍य' परंपरा तार-तार, 20 ज्यादा छात्राओं के साथ यौन उत्‍पीड़न

पुलिस ने शिकायत के आधार पर शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO) के तहत मामला दर्ज किया था. शनिवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details