दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गैंगरेप मामले में अंडमान के निलंबित श्रम आयुक्त आरएल ऋषि गिरफ्तार

अंडमान निकोबार पुलिस ने 21 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में निलंबित श्रम आयुक्त आरएल ऋषि को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें अंडमान निकोबार के पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण भी शामिल हैं.

निलंबित श्रम आयुक्त आरएल ऋषि गिरफ्तार
निलंबित श्रम आयुक्त आरएल ऋषि गिरफ्तार

By

Published : Nov 21, 2022, 5:14 PM IST

पोर्ट ब्लेयर:अंडमान निकोबार के निलंबित श्रम आयुक्त आरएल ऋषि को 21 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार ऋषि को दोपहर करीब एक बजे चेन्नई से एक उड़ान से पोर्ट ब्लेयर पहुंचने के बाद अंडमान निकोबार पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें अंडमान निकोबार के पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण और पोर्ट ब्लेयर का कारोबारी संदीप सिंह उर्फ रिंकू शामिल हैं.

महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करके गृह सचिव के घर बुलाने और सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था. एसआईटी नारायण से तीन बार पूछताछ कर चुकी है. अंडमान निकोबार पुलिस ने दो नवंबर को सिंह और ऋषि के बारे में जानकारी देने पर एक-एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. (पीटीआई-भाषा)

यह भी पढ़ें- गैंगरेप केस : SC ने अंडमान के पूर्व मुख्य सचिव से अग्रिम जमानत के लिए निचली अदालत जाने को कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details