अनंतनाग: अनंतनाग जिले के जंगलात मंडी इलाके के पास अज्ञात बंदूकधारियों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान उधमपुर जिले के दीपो के रूप में हुई है. घटना सोमवार रात 10 बजे की है.
बताया जा रहा है कि मृतक अनंतनाग में जंगलात मंडी के पास एक मनोरंजन पार्क में एक निजी सर्कस में काम करता था. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में लिखा, 'अनंतनाग में जंगलात मंडी के पास मनोरंजन पार्क में निजी सर्कस में काम कर रहे उधमपुर निवासी दीपो नाम के एक नागरिक पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच शुरु कर दी गई है.
आपको बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार रात सेना की एक इकाई के पास तीन संदिग्धों को देखे जाने के बाद उक्त इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. सूत्रों ने बताया कि पुंछ के पुराने गांव में सोमवार की सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, तो सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया.