दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शोपियां में सुरक्षा बलों पर संदिग्ध आतंकी हमला, तलाशी अभियान जारी - Shopian District

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार काे सुरक्षा बलों पर संदिग्ध आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

शोपियां
शोपियां

By

Published : Jun 11, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 4:47 PM IST

शोपियां : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) में शुक्रवार को कुछ संदिग्ध आतंकवादियों (suspected terrorists) ने सुरक्षा बलों के एक दल पर हमला कर दिया. घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं हुआ है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के जैनापोरा स्थित अगलर में तैनात संदिग्ध आतंकवादियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force-CRPF) की नाका पार्टी पर हमला कर दिया.

अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है. स्थिति काे देखते हुए सुरक्षाबलों द्वारा शोपियां इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

संदिग्ध आतंकी हमला

बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक घाटी में इस साल 1 जून तक 48 आतंकवादी मारे गए. पिछले साल 1 जून तक घाटी में कुल 60 आतंकियों को ढेर किया गया था.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक मारे गए आतंकवादियों की घटनाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण हैं. सुरक्षा एजेंसियों के पास मौजूद आंकड़े बताते हैं कि 2020 में कुल 221 आतंकवादी मारे गए थे, जबकि 2019 में 158 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.

पढ़ेंःएलओसी पर बंदूकें खामोश लेकिन कश्मीर में आतंकी गतिविधियां प्रायोजित कर रहा पाक

सुरक्षा प्रतिष्ठानों ने बताया कि पाकिस्तान के नियंत्रण रेखा (Line Of Control- LOC) पर शांति बनाए रखने के लिए सहमत होने के बावजूद, उसने घाटी में आतंकी गतिविधियों को प्रायोजित करना बंद नहीं किया है.

इसके अलावा, खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा (LOC) के करीब लगते ठिकानों पर आतंकवादी गतिविधियों के बारे में सुरक्षा प्रतिष्ठानों को सतर्क कर दिया है.

Last Updated : Jun 11, 2021, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details