श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने मंगलवार को लश्कर ए तैयबा के एक संदिग्ध आतंकी को जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले से गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संदिग्ध आतंकी की पहचान एलाहीपुरा निवासी दानिश शाह उर्फ हरीस के रूप में की गई है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बांदीपुरा के अलूसा इलाके में एक आतंकी की गतिविधियों के बारे में एक गुप्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस ने थल सेना, और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ वहां एक संयुक्त जांच चौकी स्थापित की.