जबलपुर।संदिग्ध खालिस्तानी समर्थक रांझी के रावण पार्क का निवासी बताया जा रहा है. उसके पिता का दूध का व्यवसाय है. इस 22 वर्षीय परमजोत सिंह सांगा के पिता दिल्ली में हुए किसान आंदोलन में शामिल हुए थे. पुलिस इस मामले में सतर्कता बरतते हुए आगे की जांच कर रही है.
नगर कीर्तन में शामिल हुआ था :यह युवक 19 दिसंबर को रांझी में गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर चल समारोह में ट्रैक्टर के साथ पहुंचा था. आरोप है कि युवक खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले का फोटो ट्रैक्टर पर लगाए हुए थे. जिसका फ़ोटो भी अब सामने आया है. फोटो में साफ दिख रहा है कि आरोपी ट्रैक्टर के आगे खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले का पोस्टर लगाए हुए है. सूत्रों के अनुसार समारोह में खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले के गाने भी ट्रैक्टर में लगे म्यूजिक सिस्टम पर बजाए जा रहे थे.