नागांव:एनआईए से मिली जानकारी के आधार पर असम पुलिस ने ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में 5 लोगों को पकड़ा गया है. इन पर पाकिस्तान को सिम कार्ड सप्लाई करने का आरोप है. असम में चल रहे विभिन्न अपराधों और आपराधिक घटनाओं पर पुलिस की कार्रवाई के समानांतर जिहादियों के खिलाफ अभियान भी जारी है. नागांव पुलिस ने मंगलवार रात भी जिहादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया. एनआईए से मिली जानकारी के आधार पर नागांव पुलिस ने जिले के विभिन्न हिस्सों में रात में अभियान चलाया.
ऑपरेशन के दौरान, नागांव पुलिस की एक टीम ने जिहादियों के साथ संबंध होने के संदेह में पांच लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. नौगांव पुलिस ने नागांव के ढिंग और बटाद्रवा में यह अभियान चलाया. पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में पांच संदिग्ध जिहादियों को हिरासत में लिया.
गिरफ्तार किए गए लोगों पर पाकिस्तान को सिम कार्ड सप्लाई करने का आरोप है. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में असीकुल इस्लाम, बदरुद्दीन, मिजानुर रहमान, बहारुल इस्लाम और वहीदुज जमां शामिल है. गिरफ्तार किए गए लोगों से फ़िलहाल जिहादियों से उनके संबंधों और आगे की जानकारी के बारे में पूछताछ की जा रही है. हालांकि जिहादियों के खिलाफ नौगांव पुलिस मिशन ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई सूचना जारी नहीं की है.
ये भी पढ़ें- NIA raid in karnataka: पीएम मोदी की पटना रैली में बम प्लांट करने के मामले में एनआईए रेड
विस्तृत जानकारी के लिए उन्हें नौगांव सदर थाने में रखा जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 200 से ज्यादा सिमकार्ड बरामद किए हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भी जानकारी मिली है कि पाकिस्तान को कई ओटीपी भेजे गए हैं. एनआईए इन दिनों आतंकवाद में संलिप्त लोगों की तलाश में जोर- शोर से जुटी है. जम्मू कश्मीर में पिछले दिनों कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं जिनके तार पाकिस्तान से जुड़े थे.