कोलकाता : इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादी मॉड्यूल का मुखिया अब्दुल रकीब कुरैशी, जिसे कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने 9 दिसंबर, 2022 को मध्य प्रदेश के खंडवा से गिरफ्तार किया था, 2009 व 2014 में भी गिरफ्तार हो चुका है. कुरैशी को पिछले साल 9 दिसंबर को आतंकी मॉड्यूल में उसके दो अधीनस्थों मोहम्मद सद्दाम और सैयद अहमद से पूछताछ के आधार पर पकड़ा गया था, जिन्हें एसटीएफ ने 7 जनवरी को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से गिरफ्तार किया था. कुरैशी वर्तमान में पुलिस हिरासत में है.
शहर की पुलिस के सूत्रों ने बताया कि कुरैशी को 2009 में हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. शहर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 2014 में फिर से उसे तालिबान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आईएस से जुड़े होने से पहले कुरैशी प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का एक वरिष्ठ और सक्रिय नेता था. कुरैशी को 2019 में जेल से रिहा किया गया था और उसके बाद वह युवाओं का ब्रेनवॉश करने और उन्हें आतंकी संगठन में शामिल करने के लिए आईएस संदेशों को फैलाने के लिए सोशल मीडिया में सक्रिय हो गया.
पढ़ें: Two day bank strike: बैंक कर्मचारी 30 जनवरी से करेंगे दो दिन की हड़ताल
शहर के पुलिस सूत्रों ने कहा कि वह इसी महीने के दौरान नई दिल्ली में दूसरे आईएस कार्यकर्ता मोहम्मद सद्दाम से मिलने वाला था, लेकिन इससे पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. शहर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, कुरैशी ने सोशल मीडिया के जरिए मोहम्मद सद्दाम से मुलाकात की और उसे आईएस में शामिल होने के लिए प्रभावित किया. बाद में सद्दाम का ब्रेनवॉश किया गया और सैयद अहमद को आतंकी मॉड्यूल में शामिल कर लिया गया.
पढ़ें: SpiceJet Bomb Threat: दोस्तों की गर्लफ्रेंड को फ्लाइट पकड़वाने के लिए उड़ाया था बम की अफवाह