दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में पांच साल की बच्ची की बलि की आशंका, तांत्रिक गिरफ्तार - Sefrai Police Station

असम से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक चराईदेव जिले में नाबालिग बच्ची का शव (murder in Charaideo Assam) बरामद किया गया है. स्थानीय पुलिस ने इस संदिग्ध नरबली के मामले में चराइदेव (Suspected Human Sacrifice Charaideo) में तांत्रिक को गिरफ्तार भी किया है.

असम बच्ची की बलि तांत्रिक गिरफ्तार
असम बच्ची की बलि तांत्रिक गिरफ्तार

By

Published : Aug 11, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 10:45 PM IST

चराइदेव (असम) : असम के चराइदेव जिला में पांच साल की बच्ची (Charaideo Assam five year girl) का शव मिला है और आशंका है कि बच्ची की बलि दी गई. मामले में एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बच्ची अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थी और अज्ञात लोगों ने सोमवार रात को एक चाय बागान में उसके घर से उसे अगवा कर लिया था. घटना के वक्त बच्ची सो रही थी. मामले में उसकी बड़ी बहन ने मंगलवार को सेफराई पुलिस थाना (Sefrai Police Station) में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

उन्होंने बताया कि बच्ची का शव मंगलवार रात को सिंगलु नदी से बरामद किया गया. नदी के तट पर भस्म एवं तांत्रिक रस्म में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री के साथ लाल कपड़ा बरामद हुआ जो इस बात का संकेत था कि यह बलि दिए जाने का मामला हो सकता है. उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

वीडियो देखें

उन्होंने बताया कि मामले में एक 'साधक' को गिरफ्तार किया गया है और मामले में मुख्य आरोपी प्रमुख तांत्रिक को पकड़ने का प्रयास जारी है.

अधिकारी ने बताया कि बच्ची के माता पिता से पूछताछ की जा रही है. बच्ची के पिता समेत 10 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मामले में जांच जारी है और बलि के पहलू को खारिज नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी आदिवासी बहुल चाय बागान में बलि की घटनाएं सामने आई हैं.

यह भी पढ़ें-अवैध संबंध में युवक की नृशंस हत्या, 9 दिन बाद बरामद हुआ नर कंकाल, तीन गिरफ्तार

वर्ष 2016 में इलाके के एक अन्य चाय बागान से चार साल की बच्ची लापता हो गई थी और कुछ दिन बाद उसका क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 11, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details