दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संदिग्ध हेपेटाइटिस के प्रकोप से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो बच्चों की मौत

संदिग्ध हेपेटाइटिस के प्रकोप से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो बच्चों की मौत हो गयी है. गाँव में रहने वाले एक दर्जन से अधिक लोग संदिग्ध हेपेटाइटिस-ए के लक्षणों से पीड़ित हैं.

Suspected hepatitis kills two children in Anantnag Jammu and Kashmir
Etvसंदिग्ध हेपेटाइटिस के प्रकोप से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो बच्चों की मौत Bharat

By

Published : Dec 11, 2022, 1:36 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हेपेटाइटिस के संदिग्ध प्रकोप से दो बच्चों की मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, अनंतनाग जिले के कैमोह गांव में एक बच्चे की मौत कुछ दिन पहले हुई थी जबकि एक अन्य नाबालिग की संदिग्ध हेपेटाइटिस के प्रकोप से मौत अब हो गई थी.

सूत्रों ने कहा कि, संदिग्ध हेपेटाइटिस से संक्रमित नाबालिग लड़के की श्रीनगर शहर के झेलम वैली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग लड़की की भी कुछ समय पहले इसी अस्पताल में मौत हो गई थी. गाँव में रहने वाले एक दर्जन से अधिक लोग संदिग्ध हेपेटाइटिस-ए के लक्षणों से पीड़ित हैं.
सूत्रों ने कहा, 'गांव में हेपेटाइटिस संक्रमण की उपस्थिति का पता लगाने के लिए चिकित्सा दल और जल शक्ति विभाग के लोगों को तैनात किया गया है.'
(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details