सोनीपत:सिटी थानाक्षेत्र में गोहाना रोड पर स्थित तीन कॉलोनियों में पिछले 2 से 3 दिन में 20 से 25 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि इनमें से ज्यादातर की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है, लेकिन मौत की असल वजह पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी.
श्मशान स्थल पर एक के बाद एक इतने शव आने से लोगों को शंका हुई, तो पूछताछ शुरू हुई. इसके बाद शराब के सेवन के बाद मौत की बात सामने आई. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और पुलिस ने श्मशान से तीन से चार लोगों की बॉडी पोस्टमोर्टम के लिए भेजी.
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कॉलोनी के पास एक शराब का ठेका है, जहां नकली शराब बेची जा रही है. जिसे पीने के बाद इतने सारे लोगों की मौत हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक शराब पीने के आदि थे. रविवार और सोमवार को भी शराब का सेवन किया था. शराब पीने के बाद उसकी हालत बिगड़नी शुरू हुई. स्थानीय चिकित्सकों से उपचार कराने से लाभ नहीं हुआ और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई.