तिरुवनंतपुरम : केरल में मंकीपॉक्स रोग का एक संदिग्ध मामला सामने आया है. यूएई से लौटे शख्स में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे हैं. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का कहना है कि टेस्ट के नतीजे आने के बाद ही इस बीमारी की पुष्टि हो सकती है. सैंपल पुणे वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट भेजा गया है. परीक्षा परिणाम शाम तक आने की उम्मीद है. जिस व्यक्ति में बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं उसे आइसोलेशन में रखा गया है. जो लोग मुख्य रूप से उसके संपर्क में थे, वे भी फिलहाल निगरानी में हैं. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का कहना है कि प्राथमिक संपर्कों में बीमारी फैलने की संभावना है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.
पढ़ें : मंकीपॉक्स अभी वैश्विक आपातकाल नहीं है : विश्व स्वास्थ्य संगठन