अनूपगढ़.राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे एक गांव में शनिवार को एक संदिग्ध गुब्बारा मिला, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. गांव 2 BWM की रोही में मिले इस गुब्बारे के साथ ट्रांजिस्टर बैटरी और अन्य उपकरण भी मिले हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस गुब्बारे को जब्त कर लिया है.
मौसम विभाग का हो सकता है गुब्बारा : बीएसएफ सूत्रों के अनुसार गांव 2 BWM की रोही में यह गुब्बारा मिला. खेत में काम कर रहे किसान ने यह गुब्बारा देखा, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. इसी बीच बीएसएसफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. गुब्बारे के साथ ट्रांजिस्टर बैटरी और अन्य उपकरण भी लगे हुए थे. एहतियात के तौर पर पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस के अनुसार यह गुब्बारा मौसम विभाग का हो सकता है, लेकिन भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे गांव में गुब्बारा मिलने के कारण जांच हर एंगल से की जा रही है.