नई दिल्ली :सागर हत्याकांड (Sagar murder case) में आरोपी सुशील कुमार को पुलिस हरिद्वार लेकर गई थी. लेकिन इस मामले में अहम सबूत मोबाइल बरामद नहीं हो पाया है. पुलिस टीम का मानना है कि सुशील ने सबूत नष्ट करने के मकसद से मोबाइल एवं कपड़े को फेंक दिया है.
जिसके चलते पुलिस सुशील के खिलाफ सबूत नष्ट करने के आरोप में IPC की धारा 201 भी FIR में जोड़ सकती है. इसके अलावा पुलिस ने सुशील को दिए गए हथियार का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया है.
पुलिस ने निकाली कॉल डिटेल
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते 4 मई से सुशील अपना एवं अजय बक्करवाला का मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस टीम ने इन दोनों मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकाली है. जिससे पता चला है कि 4 मई को किन लोगों से उनकी बात हुई है. इन सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर यह जानेगी कि उनके बीच क्या बातचीत हुई थी.
इसके अलावा कुछ अन्य आरोपियों से हुई बातचीत साबित करेगी कि उन्हें सुशील ने बुलाया था. बीते 4 मई को सुशील एवं अजय की सुबह से लेकर देर रात तक की लोकेशन भी पुलिस ने निकलवाई है. इससे यह जानकारी मिल गई है कि सुशील उस दिन कहां मौजूद था.