दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुशील चंद्रा ने संभाला मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार - निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा

निर्वाचन आयोग में सेवाएं देने से पहले चंद्रा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष थे. अरोड़ा की सेवानिवृत्ति के बाद तीन सदस्यीय आयोग में एक पद रिक्त है.

24th chief election commissioner
निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा

By

Published : Apr 13, 2021, 1:47 PM IST

नई दिल्ली : निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर सुनील अरोड़ा का कार्यकाल सोमवार को खत्म हो गया. अधिसूचना में कहा गया, संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (दो) के आलोक में राष्ट्रपति ने श्री सुशील चंद्रा को 13 अप्रैल 2021 के प्रभाव से मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है.

चंद्रा को लोकसभा चुनाव के पहले 14 फरवरी 2019 को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था. वह 14 मई 2022 को पदमुक्त होंगे. चंद्रा के कार्यकाल में निर्वाचन आयोग गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराएगा. गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर खत्म होगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 14 मई को समाप्त होगा.

निर्वाचन आयोग में सेवाएं देने से पहले चंद्रा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष थे. अरोड़ा की सेवानिवृत्ति के बाद तीन सदस्यीय आयोग में एक पद रिक्त है. चंद्रा मंगलवार से मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे जबकि राजीव कुमार चुनाव आयुक्त हैं. आईआईटी से बी-टेक कर चुके चंद्रा भारतीय राजस्व सेवा (आयकर कैडर) के 1980 बैच के अधिकारी हैं.

चंद्रा के पहले टीएस कृष्णमूर्ति ऐसे आईआरएस अधिकारी थे जिन्हें निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था. कृष्णमूर्ति 2004 में मुख्य निर्वाचन आयुक्त बने थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details