कोलकाता : युद्धपोत निर्माता गार्डन रीच शिपबल्डर्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (जीआरएसई) ने अपनी संपत्ति को किसी भी खतरे से बचाने के उद्देश्य से यहां अपनी पांच इकाईयों में निगरानी के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence) पर आधारित उच्च सुरक्षा वाला सीसीटीवी नेटवर्क स्थापित किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से शिपयार्ड के 152.81 एकड़ क्षेत्र की निगरानी की जा सकेगी, ताकि उसके सभी परिसरों की चौबीसों घंटे सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.