दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Surrender Of Naxalite Couple: सुकमा में इनामी नक्सली दंपति का सरेंडर, माओवादियों की टेक्निकल टीम के थे सदस्य

सुकमा में तीन-तीन लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है. सुकमा के एएसपी गौरव मंडल ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है. Surrender of Naxalite couple in Sukma

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 10, 2023, 9:57 PM IST

सुकमा: जिले में तीन-तीन लाख के इनामी नक्सली दंपति ने शनिवार को सुकमा पुलिस के सामने हथियार डाले हैं. दोनों नक्सलियों ने शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरव मंडल ने इसकी पुष्टि की है. एएसपी ने मीडिया से कहा कि " नक्सली सोढ़ी जोगा की उम्र 23 साल है. जबकि उसकी पत्नी वेको कोसी की उम्र 22 साल है. दोनों नक्सलियों की क्षेत्रीय तकनीकी टीम के सदस्य थे और ये सक्रिय नक्सली के तौर पर काम कर रहे थे. पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने दोनों ने हथियार डाले हैं"

नक्सलियों की विचारधारा से तंग आकर किया सरेंडर: एएसपी गौरव मंडल ने बताया कि "दोनों नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा से परेशान होकर सरेंडर किया है. इसके साथ ही राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उन्होंने लाल आतंक का रास्ता छोड़ने का फैसला लिया है. सुकमा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की रेंज फील्ड टीम ने जोगा और कोसी के आत्मसमर्पण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जो नारायणपुर के माड़ इलाके में सक्रिय थे. जोगा को 2015 में गैरकानूनी संगठन में शामिल किया गया था और वह 2017 में नारायणपुर के अकाबेड़ा इलाके में एक पुलिस शिविर पर हुए हमले में कथित रूप से शामिल था"

Sukma: बस्तर के सुकमा में दो हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर, दोनों पर था कुल 16 लाख का इनाम !
Maoists surrender: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा, हिड़मा समेत 16 नक्सलियों का सरेंडर
Naxalites surrendered in Sukma : नक्सलगढ़ सुकमा में 3 इनामी सहित 33 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जानिए कैसे

नक्सली मोर्चे पर सुरक्षा बलों को लगातार कामयाबी मिल रही है. इससे पहले बीजापुर में एक महिला नक्सली को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. वह तेलंगाना और बीजापुर बॉर्डर पर गिरफ्तार की गई. उसके बाद शनिवार को बीजापुर में तीन किलो का टिफिन बम बरामद किया गया है. अब सुकमा में एक साथ दो नक्सलियों के सरेंडर से लाल आतंक को बड़ा झटका लगा है.

सोर्स: पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details