दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Deputy CM TS Singhdeo In Janchoupal: डिप्टी सीएम के आगे बुजुर्ग हुआ आगबबूला, कलेक्टर और एसडीएम को सुनाई खरी खोटी ! - टीएस सिंहदेव

Deputy CM TS Singhdeo In Janchoupal सरगुजा में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक बुजुर्ग डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के सामने गुस्से में दिख रहा है. इस वीडियो में बुजुर्ग ने जिला प्रशासन के अफसरों की जमकर क्लास लगाई और उनकी शिकायत की है.

Deputy CM TS Singhdeo In Janchoupal
डिप्टी सीएम के आगे बुजुर्ग हुआ आगबबूला

By

Published : Jul 26, 2023, 6:17 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 12:32 AM IST

जब डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पर बरसा बुजुर्ग

सरगुजा :छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अक्सर जनता के बीच उनकी तकलीफों को जानने के लिए खुद हाजिर होते हैं.कई बार वो जन चौपालों में मौजूद रहकर स्थानीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों का जायजा लेते हैं. ऐसा ही एक जनचौपाल पिछले सोमवार (24 जुलाई) को अंबिकापुर में लगाया गया था. इसमें एक बुजुर्ग हाथ में लोटा लेकर पहुंचा. इस दौरान बुजुर्ग ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को काफी खरी खोटी सुनाई.

वायरल वीडियो में क्या : इस वीडियो में बुजुर्ग काफी आक्रोशित नजर आ रहा है. करीब पांच मिनट की बातचीत पर बुजुर्ग ने स्थानीय प्रशासन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए. जनचौपाल में मौजूद कलेक्टर और एसडीएम सिर्फ चुप्पी साधे बुजुर्ग की बातें सुनते रहे.यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

बुजुर्ग ने डिप्टी सीएम से क्या कहा :इस दौरान बुजुर्ग ने डिप्टी सीएम से कहा कि '' मंत्री आते हैं तो रोड में सफेद लाइन खींच जाता है. ऐसे काम नहीं होता. काम करो ना. पैसा नहीं है क्या तुम्हारे पास, पैसा तो है. इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पैसों की तो कमी है, जुगाड़ कर रहे हैं.'' साथ ही साथ बुजुर्ग ने एक के बाद एक कई तरह की समस्याओं को डिप्टी सीएम के सामने रखा.

बुजुर्ग ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से मुख्य रूप से कलेक्टर और एसडीएम की शिकायत की है. बुजुर्ग के मुताबिक शिकायतों की अंबार लगी है. लेकिन निराकरण नही करते हैं. एसडीएम कभी यहां कभी वहां होती है. सीमांकन नही होता है. इनके पटवारी नक्शा नहीं काटते हैं. इसके साथ ही सड़क, नाली समेत दवाईयों में 20% डिस्काउंट मिलने की मांग बुजुर्ग ने की है.

रायपुर जोन कार्यालय के सामने भाजपा का विरोध प्रदर्शन, मूणत ने कहा-वेंटिलेटर पर नगर निगम
Raipur : राजेश मूणत ने किया भेंट मुलाकात को लेकर प्रदर्शन, परेशान करने का लगाया आरोप
Raipur: स्काईवॉक पर फिर सुलगी सियासत, मूणत का कांग्रेस पर हमला

प्रशासनिक व्यवस्था की खोली पोल :बुजुर्ग ने एक एक करके प्रशासनिक व्यवस्था की पूरी पोल डिप्टी सीएम के सामने खोली है. अब देखना ये है कि क्या इसके बाद भी वर्तमान प्रशासनिक व्यवस्था में कोई फेरबदल या कसावट होगी या फिर सब वैसे ही चलता रहेगा, क्योंकि खुद डिप्टी सीएम भी ये स्वीकार चुके हैं कि वो सरगुजा जिले की प्रशासनिक व्यवस्था से संतुष्ट नही हैं.

Last Updated : Jul 27, 2023, 12:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details