भुवनेश्वर :वरिष्ठ नौकरशाह सुरेश चंद्र महापात्रा ने आज ओडिशा के नए मुख्य सचिव एवं मुख्य विकास आयुक्त का पदभार संभाल लिया.
महापात्रा ने असित कुमार त्रिपाठी का स्थान लिया है. त्रिपाठी गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए.
उन्हें पश्चिमी ओडिशा विकास परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह क्षेत्रीय विकास, पर्यटन, कृषि व्यवसाय और उद्योग जैसे क्षेत्रों में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार भी रहेंगे.
अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना ने भी राज्य के विकास आयुक्त का पदभार संभाल लिया.